धर्म संवाद / डेस्क : “श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला” एक अत्यंत मधुर और भावपूर्ण भजन है, जो प्रभु श्रीराम की अद्वितीय सुंदरता और दिव्यता का गुणगान करता है। यह भजन राम भक्तों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय है, विशेष रूप से राम विवाह, राम नवमी, अथवा भजन-संध्या के अवसरों पर बड़े भाव से गाया जाता है।
यह भी पढ़े : यशोमती नन्दन बृजबर नागर – भजन
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला
मनमोहन सुरभि तन सुंदर,
शोभित पीताम्बर बाला ।।
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला ।।
चरण कमल सिर नवाऊं बारम्बार,
हरि के रूप को निहारूँ बारम्बार ।।
भजूं चरण श्री रघुनंदन प्यारे,
करूं विनती मैं दयाला ।।
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला ।।
कहत तुलसीदास प्रभु दयालु,
दीनन के हित कारा ।।
कोटि जन्म के पाप हरैंगे,
जो गावे गुण रस आला ।।
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को पहनाओ जयमाला ।।