क़र्ज़ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाये ये Tips

By Tami

Published on:

क़र्ज़

धर्म संवाद / डेस्क : समय हमेशा एक समान नहीं रहता. कभी कभार व्यक्ति आर्थिक तंगी से भी जूझता है. उस समय पैसे उधार लेने पड़ते हैं और क़र्ज़ का बोझ सर पर आ जाता है.आय में वृद्धि होने के बाद भी कई बार खर्चों में वृद्धि होती है और कर्ज से छुटकारा पाने में काफी मुश्किलें होती हैं. कई बार तो ऐसी स्थितियां बन जाती हैं कि कर्ज बढ़ता ही रहता है और रुकने का नाम नहीं लेता. व्यक्ति की इस समस्या का निवारण ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है.

यह भी पढ़े : नौकरी में नहीं मिल रही है सफलता तो करें ये उपाय, मिलेंगे शुभ परिणाम

[short-code1]
  • व्यक्ति को सुबह उठते ही सबसे पहले अपना सीधा पैर जमीन पर रखना चाहिए.
  • थोड़ी-सी दालचीनी लें और उस पर अगरबत्ती घुमाएं. ऐसा करने के बाद दालचीनी को अपने पर्स में रख लें. आपकी पैसों से जुड़ी परेशानी जल्द सुधर जाएगी.
  • कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या के दिन किसी जरूरमंद को खाना खिलाएं.
  • नीले रंग की बॉटल में पानी भरकर मनी प्लांट लगाएं. इसे घर की उत्तर दिशा में रखें.

यह भी पढ़े : बच्चों का नहीं लगता है पढाई में मन, तो स्टडी रूम के लिए आजमायें ये वास्तु टिप्स

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now
  • माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन पूरे विधि विधान से माता की पूजा करें साथ ही लक्ष्मी मंदिर में झाडू दान करें.
  • मंगलवार को शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक करें और मसूर की दाल अर्पित करें. उसके बाद वहीं पर बैठकर ऋणमुक्तेश्वर मंत्र ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: का कम से कम एक माला यानी 108 बार जाप करें.
  • बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शकर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.
  • वास्तु अनुसार ईशान कोण को साफ-स्वच्‍छ रखें. ऐसा करने से शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है.
See also  क्या होता है जब सपने में दिख जाए शिवलिंग, जाने ये शुभ है या अशुभ

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .