धर्म संवाद / डेस्क : श्री बालाजी महाराज भगवान हनुमान का ही एक स्वरूप हैं। हनुमान जी का रूप शक्ति, न्याय, जीवन देने वाली शक्ति, खुली छाती, गर्व और सम्मान और ब्रह्मचर्य जैसे आध्यात्मिक पाठ प्रदान करता है।
यह भी पढ़े : बनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो- भजन
ये श्री बालाजी महाराज है,
रखते भक्तो की ये लाज है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान है,
ये श्री बालाजी महाराज हैं,
रखते भक्तो की ये लाज है ॥
सबके दाता हैं ये,
नाम हनुमत मिला,
थामकर इनकी उंगली,
है जो भी चला,
चरणों में बैठ के,
इनके देखो कभी,
दूर हो जाएगी,
आपकी हर बला,
इतने उपकार हैं क्या कहें,
ये बताना न आसान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान है,
ये श्री बालाजी महाराज हैं,
रखते भक्तो की ये लाज है ॥
आसरा है तेरा,
सारा जग ये कहे,
तेरे चरणों से ही,
प्रेम गंगा बहे,
आए जो भी यहाँ,
दुख को ये टाल दे,
राम कहता है जो,
ये उसे प्यार दे,
बाला के रूप में है प्रभु,
देता सबको ही वरदान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान है,
ये श्री बालाजी महाराज हैं,
रखते भक्तो की ये लाज है ॥
यह भी पढ़े : सीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे –भजन
आपके दर पे हम,
यूँ ही आते रहें,
आपके प्रेम को,
यूँ ही पाते रहें,
करुणा मिलती रहे,
आपके चरणों से,
ध्यान मेरा रहे,
आपके चरणों में,
आप यूँ ही मेहरबा रहें,
सबके दिल मे ये अरमान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान है,
ये श्री बालाजी महाराज हैं,
रखते भक्तो की ये लाज है ॥
ये श्री बालाजी महाराज है,
रखते भक्तो की ये लाज है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान है,
ये श्री बालाजी महाराज हैं,
रखते भक्तो की ये लाज है ॥