धर्म संवाद / डेस्क : श्री कृष्ण के स्वरूप बांके बिहारी लाल को प्रसन्न करने के लिए गायें यह भजन
मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना न करियो श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी ।।
तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा पीला पटका ,
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी ।।
मेरे बांके बिहारी लाल…।
यह भी पढ़े : Banke Bihari Ji Ki Aarti | बांके बिहारी जी की आरती
तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका,
प्यारा लागे तेरा नीला पटका,
तेरे गुंगार वाले बाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी ।।
मेरे बांके बिहारी लाल…।
तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा काला पटका,
तेरे गल में वैजयंती माल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नजर तोहे लग जाएगी ।।
मेरे बांके बिहारी लाल….।
मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना न करियो श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी ।।