धर्म संवाद / डेस्क : यह एक प्रसिद्ध भजन है जो भगवान श्रीराम की पूजा और भक्ति के महत्व को दर्शाता है। इस भजन में श्रीराम के दिव्य गुणों और उनके द्वारा जीवन में संघर्षों से उबरने की शक्ति की बात की जाती है। इस भजन के शब्दों से प्रेरणा मिलती है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी कठिनाइयों से उबरना चाहता है और उसके जीवन में सुख-शांति लानी है, तो उसे भगवान श्रीराम की भक्ति करनी चाहिए। श्रीराम की उपासना से सभी कार्य सिद्ध होते हैं, बिगड़े हुए काम ठीक हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
यह भी पढ़े : हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की – भजन
ना होगी धुप की चिंता,
ना कोई भी फिकर होगी,
सुहानी होगी सुबहो शाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
बनो हनुमान के जैसा,
प्रभु श्री राम में तुझको,
नज़र आएँगे चारो धाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
वो कल नल नील केवट और,
विभीषण सा तुम्हारा भी,
जगत में होगा ऊँचा नाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
अयोध्या में गया जो भी,
वही कहता है ‘सुर’ सबसे,
मिलेगा चित्त को आराम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥