धर्म संवाद / डेस्क : सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है।कुंडली में सूर्य के मजबूत रहने पर जातक सफलता और प्रसिद्धि हासिल करता है। साथ ही जातक आरोग्य रहता है। अगर कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो जातक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। पिता से मतभेद बना रहता है। सरकारी मामले सुलझाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। अगर ऐसा आपके साथ बी है तो आपको सूर्य देव की पूजा कर उन्हे प्रसन्न करना चाहिए । आपको सफलता अवश्य मिलेगी। चलिए आपको कुछ उपाय बताते हैं जिनसे आप सूर्य देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े : काम में नहीं लगता मन तो अपनाएं ये वास्तु tips
अगर कुंडली में सूर्य कमजोर है तो रोज सुबह सूरज को अर्घ्य देना चाहिए। अगर आप अपने करियर या कारोबार को नया आयाम देना चाहते हैं, तो रविवार के दिन ये उपाय अवश्य करें।
अपने जीवन में अनुशासन लाए। सूर्य अनुशासन प्रिय देव है इसलिए अपने जीवन में अनुषाशन का विशेष ध्यान रखे ।
रविवार के दिन जल में लाल रंग या रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। साथ ही “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें।
एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते ।
अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर ।।
इस मंत्र के जाप से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र का दान करें। अगर आप दान नहीं कर सकते हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करें।
अगर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो 11 रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें।
घर की पूर्व दिशा का वास्तु ठीक करे। सूर्य पूर्व दिशा से उगता है इसलिए पूर्व दिशा का वास्तु ठीक रखे।
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः 108 बार (1 माला) जाप करें।
पिता का सम्मान करें और हर दिन उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें।