रोगों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह उपाय

By Tami

Published on:

रोगों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह उपाय

धर्म संवाद/ डेस्क : हर कोई चाहता कि वह और उनका परिवार स्वस्थ रहे. स्वास्थ्य से बड़ा धन दुनिया में कुछ नहीं है  इसलिए हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया. अगर कोई रोग या बीमारी है तो इसको ठीक करने के लिए धन जाता है, साथ ही मानसिक स्थिति भी ख़राब होती है. कभी-कभी खान-पान सही रखने और कसरत करने के बावजूद हम बीमार पड़ जाते हैं और हमें समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है. आपको बता दे ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाए बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़े : घर में aquarium रखना शुभ है या अशुभ, जाने क्या कहता वास्तु शास्त्र

अगर आप हर वक़्त बीमार रहते हैं या आपके घर में कोई बीमार रह रहा है और उनपर दवाइयां असर नहीं करती तो इसके लिए थोडा सा आटा गूंथकर उसका एक पेड़ा बना लें.अब एक लोटे में जल भरें. आटे का पेड़ा और जल से भरा लोटा बीमार व्यक्ति के ऊपर से तीन बार उतारें. उसके बाद इस जल को पीपल के वृक्ष के नीचे डाल दें और आटे के पेड़े को गाय को खिला दें.यह उपाय लगातार 3 दिन करें.आराम मिलेगा.

रोगी व्यक्ति को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे  आप निरोगी हो सकते हैं. लंबे समय से बीमार इंसान को दक्षिण दिशा की तरफ सिर रखकर सुलाएं और दवाएं और पानी को भी इसी तरफ रखें.जब भी रोगी को दवा खिलाएं उसका मुख पूर्व की तरफ करके ही खिलाएं. इससे भी फायदा होगा.यदि आपके घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा है. तो उसे तुरंत भरवा दें क्योंकि इससे एक-एक कर बीमारियां घर करने लगती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की तबियत लंबे समय से खराब है तो उसके कमरे में कुछ हफ्तों के लिए मोमबत्ती जला कर रखें. ऐसा करने से व्यक्ति के कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. बीमार इंसान को सुबह एक गिलास पानी पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके एं मंत्र का जाप 21 बार करके उस पानी को पीना चाहिए. एैसा सात दिनों तक लगातार करें। स्वास्थ्य में ज़रूर सुधार होगा.

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .

Exit mobile version