धर्म संवाद / डेस्क : नवंबर के मासिक राशिफल में इस बार गुरु, शुक्र, शनि, सूर्य और मंगल के महत्वपूर्ण गोचर का व्यापक प्रभाव सभी राशियों पर दिखाई देगा। महीने की शुरुआत शुक्र के गोचर से होने के कारण मालव्य राजयोग पूरे नवंबर प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही रुचक और हंस राजयोग भी लगातार सक्रिय रहेंगे। वहीं, सूर्य और बुध की युति से इस महीने बुधादित्य योग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए विशेष फलदायी संकेत देता है। आइए जानते हैं कि नवंबर 2025 का महीना आपकी राशि के लिए क्या संदेश लेकर आया है।
यह भी पढ़े : आपके नाम का पहला अक्षर आपके बारे में क्या कहता है
मेष – मेष राशि के जातकों के लिए नवंबर महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है। महीने की शुरुआत में अचानक कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। आपके जीवन में समय और मानसिक शांति की कमी हो सकती है। अगर आप लंबे समय से कोई नया काम शुरू करने या किसी प्रोजेक्ट में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं तो आपकी इच्छा पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में किसी जूनियर या विपरीत लिंगी सहयोगी से अनावश्यक मज़ाक या अनुचित व्यवहार से बचें । वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
वृषभ – वृषभ राशि वालों को आर्थिक लाभ मिलेगा लेकिन आपका खर्च भी बढ़ा रहेगा। मनचाही सफलता प्राप्त होगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको पूर्व में किये गये निवेश और बाजार में आई तेजी से लाभ प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों पर काम का अतिरिक्त दबाव सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत होगी। खान-पान और दिनचर्या सही रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। प्रेम संबंधों के लिहाज से इस महीने आपको भावनाओं में बहकर कुछ नहीं करना चाहिए, संयम से काम लें। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा।
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिले जुले फल देने वाला रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। आप अपने सीनियर के गुस्से का शिकार भी हो सकते हैं।व्यवसायियों को महीने की शुरुआत में थोड़ी मंदी महसूस हो सकती है, लेकिन मध्य तक कारोबार दोबारा रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई देगा। कोई बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न लें। पारिवारिक मामले को सुलझाने में आप सफल रहेंगे। परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नवंबर का तीसरा सप्ताह भाग्यशाली साबित होगा। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करनी होगी।
कर्क – कर्क राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना सामान्य फलदायी रहने वाला है। लंबे समय से चले आ रहे पैतृक संपत्ति के विवाद का समाधान निकल आएगा।नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।कार्यस्थल पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कारोबार में आपको मुनाफा मिलेगा, लेकिन आय की तुलना में खर्चों की अधिकता रहेगी। सत्ता और सरकार से जुड़े लोगों के लिए महीना सफलता दायक होगा। अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं या फिर किसी परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मनचाही सफलता के लिए सामान्य से कहीं ज्यादा परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेगा।
सिंह – सिंह राशि के लोगों के लिए नवंबर का महीना अनुकूल रहेगा। करियर और बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद साबित होंगी । घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों से सहयोग और समर्थन मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क बढ़ेगा जिससे आर्थिक लाभ प्राप्त कर पाएंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय बड़ी सफलता या उपलब्धि लेकर आएगा। समाज और घर में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
कन्या – कन्या राशि के जातको के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों पर महीने की शुरुआत में काम का दबाव अधिक रहेगा। निजी जीवन में कुछ परेशानियाँ आपकी चिंता का बड़ा कारण हो सकता है। आपको ननिहाल या फिर ससुराल पक्ष से विशेष मदद मिल सकती है।इस दौरान आपके अधिकारी आप पर मेहरबान दिखाई पड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। महीने के मध्य में अचानक बड़े खर्चे आने से आपको चिंता और परेशानी हो सकती है। प्रेम संबंध आपका सफल होगा।
तुला – तुला राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना सामान्य फलदायी कहा जाएगा। करियर में आपको कामयाबी का अवसर मिलेगा। नौकरी में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर या जिम्मेदारी मिल सकती है। इस माह परिस्थितियां तो आपके अनुकूल हैं, लेकिन आप आलस्य और अभिमान के चलते अपने जीवन में आने वाले तमाम बड़े अवसरों को गंवाने की गलती कर सकते हैं। संकोच में आकर किसी के काम की जिम्मेदारी न लें और न ही किसी के लिए झूठी गवाही दें। तुला राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए नवंबर महीने के मध्य के बाद का समय अनुकूल कहा जाएगा। इस दौरान आपके द्वारा किसी कार्य विशेष के लिए किया प्रयास और परिश्रम अच्छे फल प्राप्ति का कारण बनेगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से अच्छा सहयोग मिलेगा। तुला राशि के जातकों को इस माह प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। उतावलेपन में आपकी बनती बात बिगड़ सकती है। कमीशन और फाइनेंस आदि का काम करने वालों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है। महीने के अंत में खर्च बढ़ सकता है। इस महीने कोई आपकी लव लाइफ में रुकावट पैदा करने की कोशिश कर सकता है, ऐसे मे संयम से काम लेना चाहिए।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मध्यम फलदायी रहने वाला है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार तेज गति पकड़ने के कारण वह घर-परिवार के लिए कम समय निकाल सकेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए नवंबर महीने का पूर्वार्ध तो अनुकूल है लेकिन उत्तरार्ध में कुछ एक समस्या बनी रह सकती है। बेवजह की चीजों पर धन खर्च करने से बचें। प्रेम संबंध में सावधानी से कदम आगे बढ़ाएं।बीमार चल रहे जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा ।
धनु – धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर महीना के मध्य का थोड़ा समय यदि छोड़ दें तो पूरा माह शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। आपके सोचे हुए काम समय पर मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा।आपको करियर और बिजनेस से जुड़े अच्छे अवसर मिलेंगे। अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपकी तलाश पूरी होगी। आर्थिक लेनदेन में सतर्क रहना होगा। मौसम से प्रभावित होने के कारण शारीरिक थकान बनी रहेगी। खान-पान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना होगा। किसी को सोच-समझकर धन उधार दें अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी।
मकर – नवंबर का महीना मकर राशि के जातको के लिए खट्टा मीठा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपकी मेहनत का श्रेय कोई दूसरा लेकर चला जाएगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से महीना अनुकूल रहेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करने या किसी को पैसा उधार देने से बचें। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी।
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों के लिए नंबर का महीना करियर, बिजनेस और शिक्षा के मामले में मिलाजुला रहेगा। जो छात्र परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं मन विचलित होगा और पढ़ाई में अरुचि हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को जाने-अनजाने में हुई किसी गलती के लिए वरिष्ठों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। छोटे भाई बहनों से किसी बात को लेकर मतभेद या विवाद होने की भी आशंका है। राजनीति से जुड़े लोगों को पद या बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। मिली सफलता से अहंकार न आने दें । प्रेम संबंध में उतावलेपन या फिर दिखावे से बचें ।
मीन – मीन राशि के जातकों को नवंबर में किसी भी कार्य में अत्यधिक प्रयास या अति व्यवहार से बचना होगा। आत्मविश्वास जरूरी है, परंतु अतिआत्मविश्वास हानि पहुँचा सकता है—इस बात का विशेष ध्यान रखें। महीने की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी। इस दौरान प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ेगा और किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से लंबे समय बाद मुलाकात होने की भी संभावना है। दूसरे सप्ताह में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित प्रगति और सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। शुभचिंतकों और परिजनों का सहयोग मिलते ही कुछ बड़े कार्य आपकी इच्छा के अनुसार पूर्ण होंगे।
नौकरीपेशा जातकों के लिए महीने का पहला भाग शुभ रहेगा, लेकिन मध्य में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं। इस दौरान विरोधी सक्रिय रह सकते हैं और आपको लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। काम के साथ-साथ निजी जीवन में अचानक कोई समस्या आने से मन अशांत या थोड़ा हताश भी हो सकता है। महीने के उत्तरार्ध में धैर्य और विवेक की आवश्यकता होगी। इस समय आपका जीवनसाथी या प्रेमी-युगल आपका मजबूत सहारा बनेगा। यदि आप किसी परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो इच्छित परिणाम के लिए सामान्य से अधिक परिश्रम करना होगा। स्वास्थ्य के मामले में भी महीने के अंत में अतिरिक्त सावधानी बरतें।






