धर्म संवाद / डेस्क : झाड़ू माँ लक्ष्मी से जुड़ा है. झाड़ू का सम्मान अर्थात माँ लक्ष्मी का सम्मान. कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है, उसी घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके अलावा भी शास्त्रों में झाड़ू से जुड़े कई निमय बताए गए हैं, जिसे नहीं मानने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. धर्म-शास्त्रों में झाड़ू खीदने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं. यदि इसमें बताए गए शुभ दिन में झाड़ू खरीदी जाए तो मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है.आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है.
यह भी पढ़े : घर-दुकानों के बाहर आखिर क्यों लटकाए जाते हैं नींबू-मिर्च
झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है.ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. घर में संपन्नता आती है.अगर झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरीदी जाए तो अच्छा रहता है.
कहा जाता है कि झाड़ू अमावस्या के दिन घर से बाहर निकालना चाहिए। पुरानी झाड़ू भूलकर भी गुरुवार या शुक्रवार के दिन घर के बाहर ना फेकें. इससे मां लक्ष्मी भी झाड़ू के साथ घर के बाहर चली जाती हैं.
आपको बता दे कभी भी टूटी और खराब झाड़ू का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने से दरिद्रता बढ़ती है. मान्यता है कि इसे घर के ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की भी नजर न जाए और इसे बिस्तर के नीचे तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.