धर्म संवाद / डेस्क : अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो तुरंत लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं. लोगो का मानना है कि ये अशुभ है. वहीं अगर सपने में बिल्ली दिख जाए तो इसको लेके भी लोग अलग अलग धारणाएं बना लेते हैं. सपने में देखी गई कुछ चीजें आपके असल जीवन में भी प्रभाव डालती हैं. बिल्ली का सपने में आना कभी-कभी डराने वाला हो सकता है लेकिन हर वक़्त ऐसा नहीं होता. यह इस बात पर निर्भर करता है कि सपने में बिल्ली आपको किस रूप में दिखती है. आइए जानते हैं बिल्ली से जुड़े सपने और उनके फल के बारे में खास बातें.
यह भी पढ़े : घर-दुकानों के बाहर आखिर क्यों लटकाए जाते हैं नींबू-मिर्च
- अगर आप सपने में बिल्ली और उसके बच्चे दिखते हैं तो यह सपना आपको जल्द ही धनवान बना सकता है. ऐसा सपना बहुत ही शुभ माना जाता है.
- अगर आपको सपने में सफेद बिल्ली दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है.
- अगर आप सपने में खुद को बिल्ली को बचाते हुए देखते हैं तो आने वाले समय में आपकी जिंदगी बदल सकती है. ऐसे सपने का अर्थ है कि अब आपने सही राह पकड़ ली है और जल्द ही आपका बुरा वक़्त खत्म होकर अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
- सपने में बिल्लियों को लड़ते हुए देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना गया है. ऐसा सपना बताता है कि आपको किसी काम में अशुभ होने का आशंका है और आपका बुरा वक़्त आने वाला है. ऐसा सपना आने पर व्यक्ति को संभल जाना चाहिए. कोई भी निर्णय लेने में विशेष सावधानी रखनी चाहिए.
यह भी पढ़े : क़र्ज़ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाये ये Tips
- सपने में एक जैसी दो बिल्लियां देखने का मतलब है कि अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और अपने कर्मचारियों के साथ आपका संतुलन बिगड़ रहा है. ये सपना संकेत देता है कि आपको दूसरों का ख्याल रखना चाहिए.
- अगर आप कभी ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप खुशमिजाज या मिलनसार बिल्ली देखती हैं तो यह सपना यह बताता है कि आपके आने वाले जीवन में कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं जो आपके जीवन के मायने बदल देंगे.
- सपने में अगर बिल्ली आपके ऊपर हमला करे तो ये आपके भविष्य के लिए चिंता का कारण बन सकता है. ऐसा सपना आपके जीवन में किसी के आपको अपमानित करने या नुकसान पहुंचाने के डर को दिखाता है.
- सपने में काली बिल्लियों को देखना आपके लिए इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह समस्या आपके नौकरी-पेशे से जुड़ी हो सकती है, आपके आर्थिक जीवन से जुड़ी हो सकती है या फिर आपके रिश्तों से संबंधित हो सकती है.