धर्म संवाद / डेस्क : हर व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी प्रकार की समस्याएं रहती ही हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसके पीछे राहू दोष की सबसे ज्यादा संभावना है। अगर आपके कुंडली में राहु दोष हो तो आपके जीवन में कई अशुभ घटनाएं होने लगती हैं जैसे, नींद ठीक से न आना, डरावने सपने आना, शारीरिक समस्या या फिर बहुत अधिक आलस आना, शत्रु का परेशान करते रहना इत्यादि।
यह भी पढ़े : नौ ग्रहों की महादशा, जाने क्या कहते हैं शास्त्र
राहु की अशुभ छाया पड़ने पर घर के आसपास बार-बार सांप दिखाई देता है। व्यक्ति का दिमाग भ्रमित रहने लगता है। राहु के अशुभ होने पर पेट संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। कई चीजें राहू दोष होने का संकेत देते हैं। घर की सीढ़ियां गलत दिशा में बनी होना, दहलीज को दबाना और टूटना भी राहु दोष पैदा करता है।
राहू दोष से बचने के उपाय
- सुबह स्नान करने के बाद ‘ऊँ रां राहवे नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
- दुर्गा चालीसा का नियमित पाठ करें।
- बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी ख खिलाएँ।
- जिनकी कुंडली में राहु पीड़ित हो उन लोगों को नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए
- शराब और मांस से परहेज करे।
- अपने घर के नैऋत्य कोण में पीले रंग के फूल अवश्य लगाएं।
- सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करे । इससे राहु का नकारात्मक प्रभाव कम पड़ता है.
- पक्षियों को प्रतिदिन बाजरा खिलाएं।