धर्म संवाद / डेस्क : महाकुंभ में भी राम लला के दर्शन हो सकेंगे। जी हां, वहाँ भी अयोध्या जैसा राम मंदिर बनाया गया है। दरअसल, महाकुंभ नगर के सेक्टर 1 में अयोध्या की तरह ही राम मंदिर बनाया गया है, जहां भक्त यहां आकर भी राम लला के दर्शन कर सकेंगे। आपको बता दें, मंदिर गुरूवार को शाम 4 बजे से दर्शन के लिए खोल दिया गया है। जाने के लिए आपको 50 रुपए की टिकट लेनी होगी।
जैसा कि हम सभी जानते हैं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी। उसी तरह यहां भी उनके प्रतिरूप की विधिवत पूजा करने के बाद प्रतिमा की स्थापना की गई। राम मंदिर हूबहू अयोध्या की तरह बनाया गया है। मंदिर में बांस-बल्ली और फाइबर का उपयोग किया गया है। ये फाइबर कोलकाता से मंगवाया गया है, और रामलला की मूर्ती कांटी (पश्चिम बंगाल) में बनाई गई है। मंदिर में लगी लाइटिंग रांची से हैं, जो इस मंदिर का खास आकर्षण बनी हुई हैं।
इसे बनाने में 125 कारीगरों ने अपना सहयोग दिया है। मॉडल को बनाने में 48 दिन लगे हैं । बनाए गए राम मंदिर के प्रतिरूप की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर के चारों ओर सुरक्षा गार्ड खड़े कर दिए गए हैं।