अयोध्या के राम मंदिर कि रात की तस्वीरें आई सामने , भव्यता में नहीं है कोई भी कमी

By Admin

Published on:

धर्म संवाद / डेस्क : अयोध्या में राम मंदिर को भव्य बनाने की पूरी तैयारी चल रही है. मंदिर का ज्यादातर काम पूरा हो चूका है. 22 जनवरी को मंदिर के गर्भ्रिहा में रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा होगी . इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के बड़े दिग्गजों को भी आमंत्रित किया गया है. इससे पहले राम मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें रात के वक्त राम मंदिर का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े : 51 इंच की होगी रामलला की बाल स्वरूप मूर्ति, अयोध्या से आई बड़ी खबर

इन तस्वीरों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साझा किया है. इन तस्वीरों में मंदिर में स्थापित गरुड़ की झलक भी दिखाई दे रही है . और साथ ही मंदिर के भीतरी हिस्से की भी झलक दिखाई दे रही है. जिससे साफ़ पता चल रहा है की श्री राम का मंदिर कितना आलिशान और कितना खूबसूरत है.

एक अन्य तस्वीर में राम मंदिर के छत पर की गई शानदार नक्काशी को देखा जा सकता है. रात के समय रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठता है और मंदिर की सुंदरता और भी अधिक निखर आती है। मंदिर सोने से निर्मित प्रतीत होता है .

Admin

Exit mobile version