धर्म संवाद / डेस्क : श्री कृष्ण के भक्त उनके भक्ति में कई भजन गाते हैं। उन्मे से यह भजन सबसे प्रसिद्ध है। यहाँ श्री कृष्ण अपनी माता यशोदा से पूछते हैं कि राधा इतनी गोरी है पर मै काला क्यों हूँ। एक माता की उनके पुत्र के प्रति प्रेम की मिसाल है यह भजन।
यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कंहैया मेरा काली कमली वाला
इसी लिए काला
यह भी पढ़े : तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी- भजन
बोली मुस्काती मैया सुन मेरे
प्यारे गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला
इसी लिए काला
इतने में राधा प्यारी आई इठलाती
मैं ने न जादू डाला बोली बलखाती
मैया कन्हैया तेरा जग से निराला
इसी लिए काला