धर्म संवाद / डेस्क : सावन का महिना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। इस महीने में शिव भक्त व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान से शिव की पूजा करते हैं. उन्हे प्रसन्न करने के लिए कई भजन गाए जाते हैं। यह भजन उन्मे से एक है
ॐ नमो नमः, नमो नमः शंकरा
ॐ नमो नमः, नमो नमः शंकरा
अरे, सारी दुनिया में
अरे, सारी दुनिया में जो देगा तेरा साथ
सारी दुनिया में जो देगा तेरा साथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
यह भी पढ़े : सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम- भजन
अरे, सारी दुनिया में जो देगा तेरा साथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
कैलाशपति है वो, डम-डम डमरु बजाए
मैं दास उसी का हूँ, मेरा मलिक है शिवाय
कैलाशपति है वो, डम-डम डमरु बजाए
मैं दास उसी का हूँ, मेरा मलिक है शिवाय
अरे, तोड़ से जग से नाता, तू थाम ले शिव का हाथ
तोड़ से जग से नाता, तू थाम ले शिव का हाथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
अरे, सारी दुनिया में जो देगा तेरा साथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
मेरा भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ
हर-हर शिव-शंभु, शंभ, हर-हर शिव-शंभु
मुझमें बसा है, तुझमें बसा है, सबका शिव-शंभु
हर-हर शिव-शंभु, शंभ, हर-हर शिव-शंभु