जानें गोवर्धन पूजा में क्यों लगाया जाता है 26 तरह के पकवानों का भोग

By Admin

Updated on:

सोशल संवाद/डेस्क : सनातन संस्कृति में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता अनुसार गोवर्धन पूजा यानी अन्नकूट महोत्सव वाले दिन घर-घर में श्री कृष्ण को 26 तरह के विशेष पकवानों का प्रसाद चढ़ाया जाता हैं. अन्नकूट के उन्हीं 26 तरह के पकवानों में कढ़ी, चावल, बाजरा, रोटी और नए मौसम में आने वाली हरी सब्जियों की मिक्स सब्जी का विशेष महत्व माना जाता है.

खास बात यह है कि इस बार का अन्नकूट महोत्सव दीपावली के दूसरे दिन सोमवती अमावस्या पड़ने के कारण तीसरे दिन मनाया जाएगा. यही वजह है कि बीते दिन लोगों ने मंडियों से ताजा हरी सब्जी खरीदकर अन्नकूट महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी. सुबह से ही शहर की मंडियो में ताजा सब्जियों की मांग जमकर रहने के साथ अन्य सब्जियों के बजाय बिक्री भी सबसे ज्यादा रही.

इतना ही नहीं, हरी सब्जियों की मांग तेज रहने के कारण आज सब्जियों के भावों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. सामान्य दिनों के बजाय आज हर हरी सब्जी के भाव पर 10 से ₹15 की बढ़ोतरी देखी गई है. इधर, टमाटर के भी भाव ज्यादा रहने के कारण टमाटर आज ₹80 किलो बिके है.

Admin

Exit mobile version