धर्म संवाद / डेस्क : जन्माष्टमी जिसे कृष्ण जन्माष्टमी भी कहा जाता है, भगवान कृष्ण के जन्म दिवस के दिन मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस साल 26 अगस्त 2024, सोमवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार यह भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. इस साल जन्माष्टमी पर्व मथुरा-वृंदावन में 2 दिन मनाया जाएगा.
यह भी पढ़े : कुब्जा कृष्ण मंदिर : यहाँ श्री कृष्ण ने किया जा कुब्जा का उद्धार
मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर 26 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. यहां मध्य रात्रि को श्रीकृष्ण जन्म स्थान के मंदिर परिसर में भगवान का पंचामृत अभिषेक होगा. वहीं श्रीकृष्ण की लीलास्थली वृंदावन में 27 अगस्त, मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. बांके बिहारी मंदिर में तड़के सुबह से रात तक बांके बिहारी जी भक्तों को दर्शन देंगे. साथ ही शाम की शाम को आरती के बाद रात में भगवान का अभिषेक होगा. इसके बाद प्रभु बांके बिहारी की मंगला आरती होगी, जो कि साल में एक बार ही होती है.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस बार की जन्माष्टमी विशेष प्रकार से मनाई जाएगी । श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मन्दिरों में और प्राचीन केशवदेव मन्दिर एवं इस्कान मन्दिर में जन्माटमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।