धर्म संवाद / डेस्क : घर के वातावरण से जुड़ी कई मान्यताएँ और विश्वास होते हैं, जिन्हें हम प्राचीन काल से अपनाते आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ विश्वासों में से एक है घर में मकड़ी का जाला होना। यह एक सामान्य दृश्य है जो अधिकांश घरों में देखा जा सकता है, लेकिन क्या यह शुभ है या अशुभ? आपको बता दे वास्तु शास्त्र के मुताबिक , घर में मकड़ी के जाले का होना अशुभ माना जाता है। चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारण ।
यह भी पढ़े : घर की छत पर न रखें ये सामान, आती है दरिद्रता
नकारात्मक ऊर्जा का संकेत – अगर मकड़ी का जाला घर में स्थायी रूप से जमा होता है और इस कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जहां भी गंदगी और अव्यवस्था होती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह नहीं हो पाता। मकड़ी का जाला इस तरह की नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है, जिससे घर में तनाव, मानसिक अवसाद और पारिवारिक समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
धन हानी -वास्तु के मुताबिक, लंबे समय तक घर के कोनों पर मकड़ी का जाला लगने से परिवार के सदस्यों को धन से जुड़ी दिक्कतें बनी रहती है और धीरे-धीरे धन हानि होने लगता है।
बीमारी – किचन में मकड़ी का जाला बनने से रिवार के सदस्यों को हमेशा किसी न किसी से बीमारी का सामना करना पड़ता है। इसलिए किचन में गैस और सिंक के नीचे लगे जाले को समय-समय पर साफ करते रहें।
पारिवारिक कलह – वहीं अगर घर के पूजा स्थान पर मकड़ी का जाला बना रहता है या साफ करने के बाद भी फिर बन जाता है, तो इससे परिवार के सदस्यों की आपस में नहीं बनती, पारिवारिक कलह होती है। साथ ही घर में सकारात्मकता नहीं रहती और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।