धर्म संवाद / डेस्क : शादी के बाद हर किसी को अपनी पत्नी और अपनी माता के बीच के रिश्ते ठीक होने न होने की चिंता रहती है। अगर सास और बहू के बीच के रिश्ते मधुर न हो तो गृह कलेश अवश्य होता है। इससे घर का हर एक सदस्य प्रभावित हो जाता है। घर के बटवारे के पीछे का सबसे बड़ा कारण भी यही होता है। हमारे शास्त्रों में कई ऐसे टोटके बताए हुए हैं जिससे सास और बहू के बीच के संबंध सुधार सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ टोटके ।
यह भी पढ़े : आर्थिक तंगी दूर करने के लिए अपनाएं यह उपाय
घर को साफ रखें। सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर घर में झाडू लगाएं। इससे सास और बहू के बीच के रिश्ते अच्छे रहते हैं।
सूर्य भगवान को बहू गुड़ मिला जल अर्पित करें।
घर की बहू रोजाना पूजा के बाद माथे पर हल्दी या केसर की बिंदी लगाएं।
वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से सास बहु के बीच प्रेम रहता है।
घर का कूड़ेदान भूलकर भी उत्तर और पूर्व दिशा में न रखें। इससे सास-बहू के बीच तकरार बढ़ती है।
मंगलवार को सूजी का हलवा बनाकर उसे मंदिर के बाहर बैठे गरीबों में बांटें। इससे संबंध मधुर बने रहते हैं ।
दोनों गले में चांदी की माला धारण करें।
बहू साफ मन से 12 लाल अौर 12 हरी कांच की चूड़ियां अपनी सास को भेंट करें ।