अयोध्‍या धाम जंक्‍शन से कैसे पहुंचे राम मंदिर, जाने क्या -क्या है साधन

By Admin

Published on:

धर्म संवाद / डेस्क : रामलला अपने घर विराजित हो चुके हैं। अयोध्या के राम मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। हर कोई रामलला के दर्शन को जाना चाहता है। हो भी क्यों न 500 वर्ष के लंबे वनवास के बाद प्रभु राम अपने अयोध्या नगरी पधारे है। अगर आप भी उनके दर्शन को जाना चाहते हैं तो अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से राममंदिर के लिए आवागमन के तमाम साधन आसानी से उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े : राम मंदिर के आस पास कहाँ ठहरे , जाने होटल्स की सूची

आपको बता दे अयोध्‍या धाम जंक्‍शन से राम मंदिर की दूरी महज एक किलोमीटर ही है। स्‍टेशन के बाहर से ही आपको ई-रिक्‍शा, टेंपो, इलेक्ट्रिक बस और अन्‍य वाहन आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि अगर आपको पब्लिक व्‍हीकल से नहीं जाना तो आप कैब भी बुक कर सकते हैं जो कि, ट्रैवल एजेंसी के माध्‍यम से मिल जाएगी।

राममंदिर आने के लिए स्टेशन के पास रामपथ स्थित टेढ़ी बाजार होकर आवागमन का मुख्य मार्ग है। यहां से आपको 10 रुपये किराया देना होगा और आप आसानी से पहुंचेंगे। राममंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को रामपथ पर इलेक्ट्रिक बस भी मिल जाएगी जो कि, मंदिर के सामने से ही गुजरेगी।

Admin

Exit mobile version