धर्म संवाद / डेस्क: कई बार हम किसी से बहुत ज्यादा प्यार कर बैठते है। परंतु काबिल होते हुए भी हमारा मनचाहा प्यार और मनचाहा साथी हमे नहीं मिल पाता है। लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी भी सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसे में आप वास्तु और ज्योतिष शास्त्र की सहायता कर सकते हैं। अगर आपका प्यार सच्चा है और सामने वाला भी आपकी ही तरह सच्ची भावना रखता है तो अपनाए यह उपाय।
यह भी पढ़े : सास – बहू में नहीं बनती तो अपनाएं ये टोटके
[short-code1]
- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर की दीवारों का रंग नीला है तो इसे जल्द बदल दें। इससे प्रेम के क्षेत्र में बाधाएं आती हैं।
- घर में और खासकर बेडरूम या बाथरूम में सफेद, हल्का गुलाबी या पीले रंग का प्रयोग करें।
- घर के दक्षिण-पश्चिमी दिशा में दो सुंदर पक्षियों वाली एक तस्वीर लगाएं।
- सोलह सोमवार के व्रत करे।
- प्रेम-विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें।
- ओपल या हीरा रत्न धारण करें। इससे प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।
- शुक्ल पक्ष के दौरान आने वाले शुक्रवार को राधा-कृष्ण के मंदिर जाएं। वहां पर भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाएं।
- माँ दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी चढ़ाएँ। ऐसा करने पर मनचाहे प्यार की प्राप्ति होती है।
- आकर्षण बीज मंत्र मंत्र ॐ क्लीं नमः का जप करें.
- लड़के प्यार में सफलता के लिए पन्ना रत्न धारण करें। युवती हरी चूड़ियां और गुरुवार को पीले वस्त्र पहने ।