Durga Puja 2024: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि

By Tami

Published on:

Durga Puja 2024:

धर्म संवाद / डेस्क : जल्द ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। नवरात्रि  के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ दिनों तक आराधना की जाती है। मान्यता है कि इन नौ दिनों तक मां पृथ्वी पर ही निवास करती हैं और अपनी भक्तों को आशीर्वाद देती है। आपको बता दें कि साल में कुल 4 बार नवरात्रि पड़ती है। जिसमें से 2 गुप्त नवरात्रि होती है, बाकी 2 नवरात्रि चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती है। शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ हो जाती है और नवमी तिथि को समाप्त हो जाती है। इसके बाद दशहरा का पर्व मनाया जाता है। 

यह भी पढ़े : कैसे होती है माँ दुर्गा की सवारी निर्धारित, कौन सी सवारी किस बात का देता है संकेत

[short-code1]

शारदीय नवरात्रि इस साल 3 अक्‍टूबर से आरंभ होगी और 11 अक्‍टूबर की महानवमी मनाई जाएगी। जबकि 12 अक्‍टूबर को दशहरा और मां दुर्गा का विर्सजन किया जाएगा। प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 19 मिनट से हो रहा है, जो 4 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर समाप्त हो रही है। 

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

कलश स्थापना का मुहूर्त : 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट – 7 बजकर 23 मिनट

अभिजित मुहूर्त : 11 बजकर 52 मिनट – 12 बजकर 40 मिनट 

क्या होगी साल 2024 में माता रानी की सवारी

मां दुर्गा हर बार अलग-अलग सवारी पर आती हैं। मां दुर्गा किस वाहन से आएंगी इसका असर देश और दुनिया पर देखने को मिलता है। इस साल मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आएंगी।

See also  पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा : 53 साल बाद इस साल पुरी की रथयात्रा दो दिनों की होगी

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .