घर में इस तरह न रखें जूते चप्पल , हो जाएंगे कंगाल

By Tami

Published on:

घर में इस तरह न रखें जूते चप्पल

धर्म संवाद / डेस्क : वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किस तरह घर में मौजूद चीजों को सही जगह रख कर आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। आपके घर की सीढ़ियाँ, आपका बेडरूम, बाथरूम , पूजा घर और रसोई घर आपके जीवन में सुख –समृद्धि ला सकती है। ठीक उसी तरह घर में जूते –चप्पलों के लिए भी वास्तु शास्त्र में नियम बताए गए हैं । अगर जूते- चप्पलों को ठीक जगह पर नहीं रखा गया तो नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : घर के बाहर आम का पेड़ लगाना शुभ है या अशुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर में इधर-उधर या उल्टे जूते-चप्पल रखे जाते हैं तो इससे धन की देवी मां लक्ष्मी क्रोधित होती हैं। घर में कंगाली छा जाती है। इसलिए कभी भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र कहता है,घर के दरवाजे पर जूते-चप्पल यदि उल्टे पड़े रहेंगे तो घर के सदस्यों की सोच पर बुरा असर पड़ता है। इनसे घर में बीमारी और दुख आने लगते हैं। शनिदेव को पैरों का कारक माना गया है। इसलिए माना जाता है कि, उल्टे चप्पल और जूते रखने से शनि का प्रकोप सहन पड़ता है।

वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर और पूर्व दिशा में जूते चप्पल रखने से नकारात्मकता बढ़ती है । इसके अलावा धन की देवी मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।  घर के दरवाजों के पास भूलकर भी जूते चप्पल नहीं उतारने चाहिए। ऐसा करने से गृह क्लेश की संभावना बढ़ जाती है। जूते रखने की जगह को हमेशा व्यवस्थित रखना चाहिए।

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .

Exit mobile version