धर्म संवाद / डेस्क : आज कल हर कोई अपना कारोबार खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। नौकरी में जहां कई तरह की रुकावटें हैं वही व्यवसाय या व्यापार में उसके विस्तार के साथ-साथ अपने हिसाब से काम करने की आजादी होती है। परंतु कई बार कड़ी महनत करने के बावजूद व्यवसाय में उन्नति नहीं हो पाती। कई तरह की समस्याएं आती हैं । तरह-तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, जिससे व्यक्ति परेशान होने लग जाता है। अगर आप अपने कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं तो आप ये उपाय आजमा सकते हैं।
यह भी पढ़े : मनचाहा प्यार पाने के लिए अपनाएं यह उपाय
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाएं और गुड़, चना बांटें। इससे व्यापार में आपको कई हद तक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं और प्रार्थना करें।
जो लोग बिजनेस करते हैं, वह अपने घर के उत्तर दिशा की दीवार पर हरे रंग के तोते की फोटो लगाएं। इससे वस्तु दोष खत्म हो जाता है।
बारह गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। इससे कारोबार में आने वाली बाधाएं दूर होगी।
एक नारियल को चमकीले नए लाल वस्त्र में लपेट कर व्यवसाय स्थल पर रखने से व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। एकाक्षी नारियल दुकान में रखने से वह खूब चलती है।
आपके व्यवसाय में कोई मशीन जल्दी-जल्दी खराब होती है तो आप काली हल्दी को पीस कर केसर तथा गंगाजल में मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक का चिन्ह बना दें। इससे मशीन खराब नहीं होगी।
यदि व्यवसाय में निरंतर हानि हो रही हो तो वट वृक्ष की जड़ लाकर उसे रेशमी धागे में बांधकर दुकान के मुख्य द्वार के समीप लटका दें। अगर कच्चे रेशमी धागे को लाल चंदन से रंग लिया जाए तो शीघ्र ही लाभ होने लगता है।
दुकान या व्यवसाय स्थल को खोलने से पहले मुख्य द्वार के दोनों तरफ गंगाजल छिड़कें।