धर्म संवाद / डेस्क : करवा चौथ पति की लंबी आयु और सुखी विवाहित जीवन के लिए मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा की पूजा करती हैं. वे अपने पति के लिए विशेष भोजन भी बनाती हैं और रात में चंद्रमा को देखकर व्रत तोड़ती हैं. इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर को है.
यह भी पढ़े : लक्ष्मीजी आरती | Lakshmiji Aarti
मान्यताओं के अनुसार, यह व्रत सबसे पहले देवी पार्वती ने भगवान भोलेनाथ के लिए रखा था. इसके अलावा कहा जाता है कि द्रौपदी ने भी पांडवों को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. करवा चौथ का व्रत विवाह के 16 या 17 सालों तक करना अनिवार्य माना जाता है.
इस साल चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर 2024 यानी रविवार के दिन सुबह 6 बजकर 46 मिनट के बाद शुरू होती है और इसका समापन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा.
करवा चौथ शुभ मुहूर्त
करवा चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 44 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त का समय सुबह 11 बजकर 43 मिनट से लेकर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त का समय शाम 1 बजकर 59 से लेकर 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय 20 अक्टूबर को रात 07 बजकर 54 मिनट पर बताया जा रहा है. परंतु आपको बता दें कि करवा चौथ पर हर शहर में चांद निकलने का समय अलग-अलग होता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में चांद कब निकलेगा.
1. गाजियाबाद- गाजियाबाद में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 11 मिनट है.
2. नई दिल्ली- दिल्ली में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 15 मिनट है.
3. गुरुग्राम- गुरुग्राम में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 16 मिनट है.
4. नोएडा- नोएडा में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 14 मिनट है.
5. फरीदाबाद- फरीदाबाद में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 04 मिनट है.
6. चंडीगढ़- चंडीगढ़ में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 54 मिनट है.
7. बैंगलोर- बैंगलोर में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 55 मिनट है.
8. कोलकाता- कोलकाता में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 46 मिनट है.
9. देहरादून- देहरादून में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 09 मिनट है.
10. लखनऊ- लखनऊ में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 14 मिनट है.
11. अमृतसर- अमृतसर में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 54 मिनट है.
12. अंबाला- अंबाला में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 55 मिनट है.
13. भोपाल- भोपाल में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 29 मिनट है.
14. इंदौर- इंदौर में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 25 मिनट है.
15. अहमदाबाद- अहमदाबाद में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 38 मिनट है.
16. कानपुर- कानपुर में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 32 मिनट है.
17. जयपुर- जयपुर में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 54 मिनट है.
18. सूरत- सूरत में में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 40 मिनट है.
19. वाराणसी- वाराणसी में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 32 मिनट है.
20. सूरत- सूरत में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 40 मिनट है.
21. बरेली- बरेली में में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 46 मिनट है.
22. आगरा- आगरा में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 16 मिनट है.
23. चेन्नई- चेन्नई में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 43 मिनट है.
24. पुणे- पुणे में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 56 मिनट है.
25. मुंबई- मुंबई में करवा चौथ चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 59 मिनट है.