धर्म संवाद / डेस्क : जाने श्रीकृष्ण को समर्पित यह भजन
यशोमती मैया से बोले नंदलाला
[short-code1]
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कंहैया मेरा काली कमली वाला
इसी लिए काला
यह भी पढ़े : अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स | Acchutam Keshavam Krishn Damodaram Lyrics
बोली मुस्काती मैया सुन मेरे
प्यारे गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला
इसी लिए काला
इतने में राधा प्यारी आई इठलाती
मैं ने न जादू डाला बोली बलखाती
मैया कन्हैया तेरा जग से निराला
इसी लिए काला