सीता के बिना राम अधूरे हैं फिर इसके बावजूद अयोध्या के राम मंदिर में माता सीता की मूर्ति स्थापित क्यों नहीं की गई।

दरअसल ,राम मंदिर परिसर में रामलला की मूर्ति 5 वर्ष के बालक के रूप विराजित है। इसलिए ही उन्हे रामलला कहा जा है।

तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरितमानस के मुताबिक, भगवान राम का जब माता सीता संग विवाह हुआ था, तब उनकी उम्र 27 वर्ष थी.

यानि कि माता सीता उस समय भगवान राम के जीवन में नहीं आई थी।

यही कारण है कि राम मंदिर में माता सीता की मूर्ति नहीं है।