महाभारत युद्ध खत्म होने के बाद, अर्जुन ने श्रीकृष्ण से कहा कि पहले आप रथ से उतरिए लेकिन
श्रीकृष्ण ने पहले अर्जुन को उतरने के लिए कहा उनकी बात मानकर अर्जुन रथ से उतर गए, इसके बाद श्रीकृष्ण भी रथ उतर गए.
उसके बाद अर्जुन के रथ में आग लग गई। अर्जुन यह देखर हैरान रह गए ।
जब श्रीकृष्ण से उन्होंने इसका कारण पूछा तो भगवान ने कहा, ये रथ तो भीष्मपितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण के दिव्यास्त्रों के वार से बहुत पहले ही जल गया था
शेषनाग इसके पहिये में थे, पताका के रूप में हनुमानजी और मैं स्वयं रथ पर बैठा था, इसलिए यह रथ मेरे संकल्प से चल रहा था।
अब जब कि तुम्हारा काम पूरा हो चुका है, तब मैंने उसे छोड़ दिया, इसलिए अब ये रथ भस्म हो गया।
Learn more