अगर आप के घर में भी श्रीमद्भागवत गीता है तो इन बातों का ध्यान रखे।
गीता सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है इसलिए इसे साफ जगह पर ही रखें।
श्रीमद्भागवत गीता को कभी भी जमीन पर या हाथ में रखकर न पढ़ें बल्कि उसे लकड़ी से बनी पूजा चौकी या काठ पर ही रखें।
गीता को हमेशा लाल कपड़े में ही लपेटकर रखें। पाठ करते समय ही उसे खोलें।
भगवत गीता का अध्याय बीच में अधूरा न छोड़ें पूरा अध्याय पढ़कर ही गीता बंद करें।
गंदे हाथों से, बिना नहाएं या मासिक धर्म में गीता को कभी स्पर्श न करें।
श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करने के लिए अपने ही आसन का इस्तेमाल करना चाहिए।
Learn more