हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री का विशेष महत्व होता है.

जब भी छोटी या बड़ी पूजा कराते हैं तो थोड़ी बहुत उसकी सामग्री बच जाती है। जैसे कि चावल, मौली, फल, फूल, कुमकुम।

कुछ लोग त्योहारों के बाद पूजा के सामान को फेंकने की भूल कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करना उचित नहीं है।

चलिए आपको बताए है कि पूजा के बाद सामग्री का क्या करना चाहिए।

कुमकुम

यदि पूजा के बाद आपके पास कुमकुम बच गया हैं तो सुहागिन महिलाएं इसे अपनी मांग में भर सकती है। यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक है।

फूल माला

ऐसे में पूजा के बाद आप फूल माला को खोलकर इसके फूलों को बगीचे में डाल दें। इससे यह नए पौधों के साथ ऊग सकते हैं।

सुपारी

पूजा के बाद आप सुपारी को एक लाल कपड़े में बांधकर एक सुरक्षित जगह पर रख सकती हैं।

नारियल

नारियल फोड़कर उसका प्रसाद बांट दें।या फिर उसे लाल या सफेद कपड़े में बांधकर पूजा वाले स्थान पर रखें।