हर राशिफल की अपनी एक खासियत होती है। सबसे पहले जिस राशि की बात की जाती है वो है मेष।
मेष राशि का स्वामी मंगल होता है। मंगल ग्रह जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक होता है।
मेष राशि वाले लोग किसी से नहीं डरते हैं। वे किसी भी परिस्थिति में ये पीछे नहीं हटते हैं और हर स्थिति का सामना करते हुए अपना रास्ता बनाते हैं।
मेष राशि को अग्नि तत्व की राशि माना जाता है। इसी वजह से इस राशि के लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है।
मेष राशि में जब शनि स्थित होता है तो यह अशुभ फल देता है। इसकी वजह से ये कई ऐसे काम कर बैठते हैं जिससे इन्हें हानि उठानी पड़ती है।
ये काफी स्पष्टवादी होते हैं। अपनी हर बात ये साफ-साफ कह देते हैं।इनमें लीडरशिप क्वालिटी भी होती है।
मेष राशि के जातक किसी लक्ष्य को निर्धारित करने के पश्चात अति उत्साह के साथ उस पर काम करने का प्रयास करते हैं लेकिन वे बहुत जल्दी अपनी रुचि खो देते हैं। जिस वजह से काम पूरा नहीं हो पाता ।