साल 2024 में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 3 अक्टूबर से और समापन 12 अक्टूबर 2024 को होगा. यह देवी की आराधना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है.

भक्त मां की भक्ति भाव से आराधना करते हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनको भूलकर भी माता को नहीं चढ़ाना चाहिए.

नवरात्रि के दौरान घर में गंदगी बिल्कुल भी न रखें.

नवरात्रि के 9 दिनों में भूल से भी तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

नवरात्रि के दिनों में नकारात्मकता से दूर रहें और अच्छे विचारों को अपनाएं किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े से बचें.

नवरात्रि के दौरान नाखून और बाल नहीं कटवाए जाते हैं. इसलिए इस दौरान नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए.

नवरात्रि के दिनों में घर में कलह, द्वेष और किसी का अपमान करने से बचना चाहिए।

नवरात्रि के दिन मूक और बेबस पशु-पक्षियों को परेशान नहीं करना चाहिए.