हाथ की लकीरों, नाम और मूलांक से व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में सब कुछ जाना जा सकता है.
अंक ज्योतिष में मूलांक 1 उन जातकों का माना जाता है जो किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 इस तारीख पर जन्मे होते हैं।
इस मूलांक के स्वामी सूर्य है. इस वजह से इस अंक का सीधा जुड़ाव नेतृत्व और सफलता से है.
ऐसा जातक किसी भी सामने वाले व्यक्ति को अपने कार्यों और वाणी से आसनी से प्रभावित करने की क्षमता रखता हैं।
सूर्य के ही प्रभाव से मूलांक 1 वालों को जीवन में मान-सम्मान और यश की प्राप्ति अवश्य होती है।
मूलांक 1 के जातक महत्वाकांक्षी होते है. इनमें नेतृत्व का विशेष गुण भी होते हैं.
इनका मुख्य लक्ष्य सदैव अपने क्षेत्र में नंबर 1 के स्थान पर रहना होता है.
ऐसे जातक जो भी निर्णय ले लेते हैं उसी पर अडिग और अटल रहते हैं.
मूलांक 1 वाले अपने कार्य में दूसरों का हस्तक्षेप ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
मूलांक 1 के जातकों का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है
भाव से स्वतंत्र होने के चलते इन्हें दूसरों की आज्ञा का पालन करना नहीं सुहाता है।
मूलांक 1 के जातक जीवन में से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना ही पसंद करते हैं साथ ही यह जीवन के सभी सुख-सुविधाओं का भोग भी करते हैं।
ये बेहद ही स्वाभिमानी होते है. इनका उत्साही स्वभाव इन्हें लगभग सभी तरह की परीक्षाओं में सफलता दिलाता है.
Learn more