इस बार सावन का पहला दिन 72 वर्षों बाद बने अत्यंत दुर्लभ गृह संयोग

By Tami

Published on:

सावन 2025

धर्म संवाद / जमशेदपुर : इस बार सावन का पहला दिन 72 वर्षों बाद बने अत्यंत दुर्लभ ग्रह संयोग के साथ आ रहा है। 11 जुलाई, शुक्रवार को श्रावण मास की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग जैसे तीन खास योगों के साथ होगी। वहीं शनि और बुध ग्रह भी एक साथ राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिससे यह सावन विशेष फलदायी माना जा रहा है। पंडित जीवछ झा के अनुसार, सावन का आरंभ 10 जुलाई की मध्यरात्रि 1:28 बजे से हो गया है, और यह मास 9 अगस्त तक चलेगा।

यह भी पढ़े : July Festivals 2025 : जाने जुलाई महीने में आने वाले त्योहारों की पूरी लिस्ट

शहर के बाजारों में हरी चूड़ियों की जबरदस्त मांग

श्रद्धा और आस्था के इस महीने को लेकर शहर में गहमागहमी शुरू हो चुकी है। खासतौर पर हरी चूड़ियों की जबरदस्त मांग है। साकची, बिष्टुपुर और रंगरेज गली में फिरोजाबाद से मंगाई गई चूड़ियों की बिक्री जोरों पर है। 30 से 100 रुपये में मिलने वाली इन चूड़ियों के साथ हरे रंग के परिधान—सूट, कुर्तियां और साड़ियां भी खूब बिक रही हैं।

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

कांवरियों की खरीदारी जोरों पर

देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए गेरुआ रंग की टी-शर्ट, गमछा और झोले की मांग चरम पर है। “बोल बम” स्लोगन वाली टी-शर्ट 200 से 450 रुपये, शिव चित्र वाले कुर्ते 250 से 530 रुपये में मिल रहे हैं। पूजा सामग्री की दुकानों में बनारस, गया और जयपुर से आए शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां उपलब्ध हैं।

युवाओं में रुद्राक्ष आस्था और आकर्षण केंद्र

सावन में रुद्राक्ष की मांग भी चरम पर है। एकमुखी से पंचमुखी रुद्राक्ष की कीमत 100 से 5000 रुपये तक है, जबकि रुद्राक्ष की मालाएं और ब्रेसलेट विशेष पसंद किए जा रहे हैं। युवाओं में ब्रेसलेट को लेकर विशेष आकर्षण देखा जा रहा है, जो इसे आस्था और स्टाइल दोनों का प्रतीक मान रहे हैं।

See also  एलोवेरा से सिर्फ स्किन और बाल ही नहीं किस्मत भी चमकती है, जाने कैसे

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .