मतंगेश्वर महादेव मंदिर : हर साल बढ़ती है यहाँ के शिवलिंग की लंबाई

By Tami

Published on:

मतंगेश्वर महादेव मंदिर

धर्म संवाद / डेस्क : भारत में अनोखे और चमत्कारी मंदिरों की संख्या कम नहीं है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहों का मतंगेश्वर महादेव मंदिर भी है। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग का आकार हर साल एक तिल के बराबर बढ़ता है। पर्यटन विभाग के कर्मचारी बकायदा टेप से इसे नापते है। इस मंदिर को महाभारत के समय का बताया जाता है। इस मंदिर का नाम महान मतंग ऋषि के नाम पर पड़ा है। 

यह भी पढ़े : चौथ माता का एकमात्र मंदिर, यहाँ पूजा करने से मिलता है अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद

[short-code1]

माना जाता है कि मंदिर का निर्माण 9 से 10 वीं शताब्दी के बीच चंदेला राजा हर्षवर्मन  के द्वारा कराया गया था. मंदिर में मौजूद महादेव का शिवलिंग 9 फीट जमीन के अंदर और 9 फीट ही जमीन के बाहर है। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि हर साल कार्तिक माह की शरद पूर्णिमा के दिन यहां स्थापित शिवलिंग का आकार एक तिल के बराबर बढ़ जाती है। टेप से नापने के बाद चमत्कारिक रूप से शिवलिंग पहले की तुलना में लंबा मिलता है। लोगों का मानना है कि शिवलिंग जितना ऊपर की तरफ बढ़ता है, उतना ही नीचे की तरफ भी बढ़ता है। साल भर इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

कहते हैं यहाँ श्रद्धापूर्वक पूजा करने के बाद अगर महादेव से कुछ भी मांगा जाए तो महादेव अवश्य प्रदान करते हैं। कहा ये भी जाता है कि यहीं पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इसीलिए यह मंदिर आदिदेव और आदिशक्ति के पवित्र प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। इस मंदिर का निर्माण एक चमत्कारिक मणि रत्न के ऊपर कराया गया है। मान्यता अनुसार यह मणि स्वयं भगवान शिव ने सम्राट युधिष्ठिर को प्रदान की थी जो कि हर मनोकामना पूरी करती थी। युधिष्ठिर ने इसे मतंग ऋषि को दान में दे दिया था। मतंग ऋषि के पास से यह मणि राजा हर्षवर्मन के पास आई। जिन्होंने इस मणि को धरती के नीचे दबाकर उसके उपर इस मंदिर का निर्माण कराया। लोग कहते हैं आज भी मणि विशाल शिवलिंग के नीचे है। इसी कारण यहाँ मांगी जाने वाले हर मनोकामना पूर्ण होती है।

See also  यहाँ है श्रीकृष्ण की कुलदेवी का मंदिर

आपको बता दे शिवलिंग के बारे में एक और मान्यता है कि जब यह पाताललोक पहुंचेगा तब कलयुग का अंत हो जाएगा। पुरातत्व मंदिरों में मतंगेश्वर महादेव का ही एक ऐसा मंदिर है, जहां आज भी पूजा-पाठ होती है. शिवरात्रि के दौरान यहां पर शिव जी की बारात निकाली जाती है और मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .