श्री ओमकार मंदिर में हुई बिहार से आई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

By Admin

Published on:

धर्म संवाद / डेस्क : गुरु तत्व की कृपा तथा दिव्या प्रेरणा से श्री गोकुल नंद मिश्र द्वारा प्रस्तावित एवं निर्मित श्री ओमकार मंदिर में योगेश्वर श्री श्री परम सदाशिव बाबा योगीराज श्याम चरण लाहिरी ,महाशय पंचानंद,बाबा देवघर नित्यानंद ठाकुर जी महाराज एवं योगीराज श्री रंगनाथ तिवारी जी बिहार के मूर्तियों का स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 25 जनवरी 2024 को किया गया ।

योग संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा भगवान की मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया । क्रिया योग संस्था के द्वारा आदित्यपुर lig रो हाउस  2 में श्री ओमकार नाथ बाबा जी के मंदिर में महाराज, उनके शिष्य योगीराज ,श्याम चरण लहरी ,पंचानन बाबा महाराज और उनके शिष्य योगेश्वर नित्यानंद भट्टाचार्य और उनके शिष्य गुरु जी महाराज का नगर भ्रमण के साथ भव्य रूप से उनकी मूर्ति की स्थापना की गई ।साथ ही इस भव्य नगर भ्रमण में संस्था के अध्यक्ष गोकुलानंद मिश्र,ओमप्रकाश, आर एस निराला,तारकेश्वर पाठक,सचिव उषा शर्मा और पुष्पा रानी सिंह के साथ करीब हजारों की संख्या में भक्तों के साथ नगर भ्रमण कराया गया।

[short-code1]
See also  मीरा बाई की कहानी | Story of Mirabai

Admin