शबरी रो रो तुम्हे पुकारे | Shabri Ro Ro Tumhe Pukare

By Tami

Published on:

शबरी रो रो तुम्हे पुकारे

धर्म संवाद / डेस्क : रामायण में माता शबरी का पात्र अभिन्न है। माता  शबरी श्रीराम की परम भक्त थीं और उन्होंने अपना सारा जीवन श्रीराम की भक्ति में समर्पित कर दिया. वे हहर दिन अपनी झोपड़ी सजाती थी इस उम्मीद से कि श्रीराम एक दिन उनके घर पधारेंगे।

यह भी पढ़े : दुनिया चले न श्री राम के बिना लिरिक्स| Duniya Chale na Shree Ram ke Bina Lyrics

शबरी तुम्हरी बाट निहारे,
वो तो रामा रामा पुकारे,
कब आओगे मेरे राम,
शबरी रो रो तुम्हे पुकारे,
वो तो तुम्हरी बाट निहारे,
जल्दी आ जाओ मेरे राम,
दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

मैंने छोटी सी कुटिया को,
पलकों से है बुहारा,
सांझ सवेरे मेरे राम जी,
तुम्हरा रस्ता निहारा,
राहो में तेरी फूल बिछाए,
बैठी कबसे आस लगाए,
तुम कब आओगे मेरे राम,
दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥

मैंने सुना तुम्हरे चरणों ने,
पत्थर नारी बनाई,
वही चरण मेरी कुटिया में,
आन धरो रघुराई,
केवट और निषाद है तारे,
भवसागर से पार उतारे,
वैसे मुझको तारो राम,
दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥

मेरे गुरु ने मुझे बताया,
भाग मेरे जागेंगे,
एक दिन राम मेरी कुटिया में,
दर्श दिखा जाएंगे,
गुरुवर का ये वचन ना टूटे,
रामा मेरी आस ना छूटे,
ढल ना जाए जीवन शाम,
दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥

यह भी पढ़े : भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे | Bhor Bhayi Din Chadh Gaya Meri Ambe

शबरी को भवसागर तारा,
राम कुटी में आए,
शबरी के झूठे बेरो का,
राम जी भोग लगाए,
राम की चरण धूलि को उठाया,
चंदन समझ के तिलक लगाया,
पूर्ण हुआ दिल का अरमान,
शबरी पाई दरश अभिराम,
दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥

शबरी तुम्हरी बाट निहारे,
वो तो रामा रामा पुकारे,
कब आओगे मेरे राम,
शबरी रो रो तुम्हे पुकारे,
वो तो तुम्हरी बाट निहारे,
जल्दी आ जाओ मेरे राम,
दर्श दिखा जाओ मेरे राम ॥

See also  नंदरानी कन्हयो जबर भयो रे - भजन

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .