सितंबर 2024 राशिफल | जाने कैसा रहेगा सितंबर का महिना  

By Tami

Published on:

सितंबर 2024 राशिफल

धर्म संवाद / डेस्क : साल 2024 का नौवां महीना सितंबर सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस महीने की शुरुआत सोमवती अमावस्या, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, राधाष्टमी, परिवर्तिनी एकादशी, पितृपक्ष, चंद्र ग्रहण से होने वाली है.कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. चलिए जानते हैं कैसा रहेगा सितंबर का महिना.

यह भी पढे : कुंडली में क्यों लगता है पितृदोष

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए सितंबर का महीना उतार चढ़ाव से भरा होगा. सन्तान सुख में वृद्धि होगी. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में उलझन,कानूनी उलझन होने की संभावना है. आमदनी बढ़ने के योग हैं. सेहत का ध्यान रखे.

[short-code1]

वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों को  खूब मेहनत करनी पड़ेगी. व्यापार में अच्छी वृद्धि के योग बनेंगे.  नौकरीपेशा वालों के प्रमोशन के चांसेस बढ़ेंगे. स्टॉक मार्केट में सोच-समझकर इनवेस्ट करे. रिश्तों में गलतफहमी ज्यादा बढ़ने न दें. धार्मिक कार्य में रूचि रहेगी.

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के सितंबर के महीने में खर्चे बढ़ सकते हैं. इमोशनली स्ट्रॉन्ग होने की कोशिश करें. पहले से रूके हुए कार्य बनने की संभावना है. संतान को कष्ट,कैरियर को लेकर युवा वर्ग परेशान रह सकते हैं.

कर्क राशि : कर्क राशि वाले का यह महिना मिला जुला रहने वाला है. नौकरी की चाह रखने वालों को जॉब मिल सकती है. इस माह आपको सर्दी-जुकाम, एलर्जी, या छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम परेशान कर सकती है।प्रेम सम्बन्ध मिलजुला रहेगा. 

सिंह राशि : सितंबर के महीने में सिंह वालों को अच्छी सफलता मिलेगी. नौकरी में तनख्वाह में वृद्धि होगी. कोई रुका हुआ वेतन या धन लाभ होने के योग बनेंगे.  दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव रहेगा.  परिवार तथा समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ जायेगा. बेवजह  वाद – विवाद करने से बचे. विधार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. खान पान पर विशेष ध्यान दे.

कन्या राशि : सितंबर का महीना कन्या राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा. खर्च नियंत्रण में रखे. व्यापार में कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है. जल्दीबाजी में निर्णय न लें. नौकरी में मान प्रतिष्ठा बढ़ने की संभावना है. नए नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलेगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा.   वैवाहिक जीवन बहुत खुशमय बनेगा.  प्रेमी के साथ खुलकर बात करे. स्वास्थ्य का ध्यान रखे.

See also  हथेली की ये रेखाएं मानी जाती हैं बेहद अशुभ , मिलते हैं जीवन में कष्ट

तुला राशि : तुला वालों का महीना खर्चों से भरा रह सकता है. स्वास्थ्य  को गंभीरता से लें. व्यापार के लिए यह माह मिला जुला रहेगा . नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.कार्य क्षेत्र में सफलता के योग है. प्रेम जीवन में उतार चढ़ाव बनेगा. वैवाहिक जीवन में अनबन हो सकती है.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है. व्यापार में खूब लाभ होगा. नौकरी में सफलता मिलेगी . ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें.  प्रेम जीवन में प्रसन्न रहेगें. बीच-बीच में अनबन की संभावना है. ध्यान रखे. मौसमी बीमारी से आप परेशान रहेंगे.वाहन चलते समय सावधानी रखे. 

धनु राशि : धनु राशि वालों को इस महीने मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं. परिवार की चिंता सता सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के मार्ग है. पत्नी के साथ प्रेम संबन्ध ठीक रखे. स्वास्थ पर ध्यान दे.

मकर राशि : यह महीना मकर राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा. व्यापार करने वाले के लिए उत्तम रहेगा. शिक्षा में उन्नति करेगे. प्रेम जीवन में आप प्रसन्न रहेगें. वैवाहिक जीवन से  तनाव दूर होगा. सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. 

कुंभ राशि : कुंभ वालों के लिए ये महीना अनुकूलता भरा रहेगा. पुरानी रोगों से राहत मिलेगी. आमदनी बढ़ेगी. परिवार में कलह बढ़ सकता है. ध्यान रखे.नौकरी करने वाले को मिला जुला रहेगा.नौकरी में बदलाव हो सकता है. पढ़ाई करने वाले छात्र विवाद से दूर रहे.  प्रेमी के साथ तनाव बनेगा. वाणी पर नियंत्रण रखे .

मीन राशि : मीन राशि के लिए यह माह मिला जुला रहने वाला है. परिवार में उथल -पुथल मच सकता है। बिजनेस में लाभ होगा. सहकर्मी का सहयोग मिलेगा. करियर में आप सफल रहेंगे. वैवाहिक जीवन में अनबन बनेगा लेकिन माह के दुसरे सप्ताह से रिश्ता मजबूत बनेगा. पति पत्नी दोनों प्रसन्न रहेगें.

Tami

Tamishree Mukherjee I am researching on Sanatan Dharm and various hindu religious texts since last year .