धर्म संवाद / डेस्क : अयोध्या के राम मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आई है । अब आप राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि अब राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पहले वीआईपी दर्शन करने वालों को मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति थी पर अब वीआईपी दर्शन करने वाले भी अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे । अब मंदिर परिसर या दर्शन करते हुए सामान्य श्रद्धालुओं की तरह वीआईपी दर्शनार्थी भी फोटो नहीं खींच सकेंगे।
यह भी पढ़े : आखिर किसने डिजाईन किया अयोध्या का राम मंदिर
आपको बता दे ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ट्रस्ट और प्रशासन की तरफ से ये भी कहा गया है कि सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था का पालन करें, सहयोग करें ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। हमारे यहां मोबाइल रखने की पर्याप्त जगह है।”
ट्रस्ट की तरफ से जारी की गई गाइड्लाइन के अनुसार, अब राम मंदिर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी है। अपने मोबाईल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वगेराह संभाल के रखने के लिए लॉकर रूम की भी व्यवस्था है। चमड़े के बेल्ट, वॉलेट भी ले जाने पर मनाही है।इसके अलावा रामलला के लिए माला, फूल ,नारियल या कोई चढ़ावा ले जाने की अनुमति नहीं है।