धर्म संवाद / डेस्क : 2025 का तीसरा महिना मार्च ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के लिहाज से काफी खास रहने वाला है। मार्च का महीना कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। इन राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता व अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और कुछ के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला होगा। आइए जानते हैं मार्च महीने में कैसा रहेगा 12 राशियों का हाल ।
यह भी पढ़े : नौ ग्रहों की महादशा, जाने क्या कहते हैं शास्त्र
मेष – मेष राशि के जातकों के लिए मार्च का महिना करियर के लिहाज से बेहतरीन रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी। भचिंतक आपका सहयोग और समर्थन करते नजर आएंगे। अटका हुआ धन प्राप्त होगा। इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और नियमों का उल्लंघन भूल कर भी न करें। अपने लव पार्टनर अथवा लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें। लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं और दूसरों की भावनाओं की कद्र करें। सेहत का ध्यान रखें।
वृष – वृषभ राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी। नौकरीपेशा लोगों की मनचाहे जगह पर तबादले अथवा प्रमोशन की मनोकामना पूरी हो सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-समृद्धि आएगी। जीवन शांत और सुकून भरा रहेगा। धन लाभ होगा और आप खुश रहेंगे। यदि आप समाजसेवा अथवा राजनीति से जुड़े हैं तो आपको मान-सम्मान अथवा किसी विशिष्ट पद की प्राप्ति संभव है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
मिथुन – मार्च का महीना आपके लिए आर्थिक मामलों में खुशियां लेकर आएगा। हाथ आए अवसर को जाने न दें और लोगों के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए अपना कार्य निकालने का प्रयास करें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। महीने के मध्य तक आपको करियर-कारोबार की प्रगति से जुड़े अच्छे अवसर भी प्राप्त होंगे। खुद को किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करे। लव पार्टनर अथवा जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।
कर्क – इस महीने धन लाभ के अच्छे योग हैं। पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा। फिजूलखर्ची करने से बचें। यात्राएं भी सफल रहेंगी। कार्यक्षेत्र में नेटवर्किंग से तरक्की होगी। अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे प्रमोशन और वेतन वृद्धि हो सकती है। नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में बदलाव की योजना बना सकते हैं। सेहत पर विशेष ध्यान दे। प्रेम संबंध सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ावें और किसी भी प्रकार के झूठे दिखावे से बचें।
सिंह – सिंह राशियों के लिए मार्च का महिना सफलता से भरा रहेगा। धन लाभ के अच्छे योग हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा और मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा। कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है । स माह बिजनेस से जुड़ा कोई भी अहम निर्णय काफी सोच-विचार करने के बाद ही लें । सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। माह के मध्य में कोई पुराना रोग उभर सकता है अथवा आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। बड़ों की सलाह का सम्मान करें। लव पार्टनर अथवा लाइफ पार्टनर पर हावी होने की बजाए उसकी भावनाओं की कद्र करें।
कन्या – मार्च का महीना आपके लिए उन्नति से भरा रहेगा। कामकाज में खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। जल्दबाजी में निर्णय न लें। वाहन सावधानी से चलाएं . मौसमजनित बीमारियां भी आपकी शारीरिक पीड़ा का कारण बन सकती हैं। ऐसे में इस दौरान अपना खानपान एवं दिनचर्या सही रखें। धन में वृद्धि होगी और कारोबार में सफलता मिलेगी। खर्च की अधिकता जरूर बनी रहेगी। ऐसे में कन्या राशि के जातकों को अपव्यय पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अनचाही जिम्मेदारी मिल सकती है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अपने प्रियजनों के प्रति ईमानदार रहते हुए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचे।
तुला – तुला राशि वालों को इस महीने धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में जरा ज्यादा सावधानी के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी। नौकरीपेशा जातकों को इस दौरान किसी अनचाहे बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं । बिजनेस में खासा लाभ होने की संभावना बनेगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। लव लाइफ शानदार रहेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि वालों के लिए यह महीना मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं। छात्रों को अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपकी विभिन्न स्रोतों से आय होगी। इस दौरान पूर्व में किये गये निवेश अथवा भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से बड़ा लाभ हो सकता है। घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का कारण बन सकती हैं। अनावश्यक खर्च आ सकता है, सावधान रहें।
धनु – धनु राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना कुछ अच्छे अवसर लेकर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में समय अनुकूल रहेगा, नए प्रॉजेक्ट से लाभ होगा और मन खुश रहेगा। इस दौरान आप कारोबार में खासा लाभ प्राप्त करने में कामयाब हो जाएंगे। खर्च भी खूब होगा। आप शारीरिक एवं मानसिक थकान का अनुभव कर सकते हैं। जीवनसंगिनी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
मकर – मकर राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने और संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। कामकाज का तनाव बना रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को टैक्स संबंधी कार्य समय पर निबटाने का प्रयास करना चाहिए। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। सेहत और संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी।
कुंभ – कुंभ राशि वालों के लिए यह महीना उन्नति लेकर आएगा। इस माह आप जितनी ईमानदारी से परिश्रम और प्रयास करेंगे आपको उतना ही फल प्राप्त होगा। बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में बड़ी राहत मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय अनुकूल है । सिंगल लोगों के जीवन में किसी प्रिय व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। पहले से प्रेम संबंध में बने हुए लोगों का आपसी विश्वास और आत्मीयता बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन सुखयम बना रहेगा।
मीन – मीन राशि के जातकों लिए मार्च का महीना मिश्रित फलदायी है। कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों का इस दौरान अनचाही जगह पर तबादला करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में दिक्कतें आ सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए मार्च का महीना मिलाजुला रहने वाला है। नए लोगों से मुलाकात होगी । लापरवाही से खर्चे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर उसके साथ विश्वास और प्रेम को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य रहेगा। इस दौरान किसी बात को लेकर संबंधों में खटास आ सकती है। प्रेम संबंध से जुड़ा विवाद अपयश का कारण बन सकता है।