धर्म संवाद / डेस्क : होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है. इस दिन लोग अबीर गुलाल से एक दुसरे को रंगते हैं और होली की बधाइयाँ देते हैं. ऐसे में लोगों के बिच status लगाने का भी खूब दौर चला है. साथ ही हैप्पी होली की शुभकामनाएं और विशेस भी भेजे जाते हैं. इस होली में अगर आप भी एक से एक status लगाना चाहते हैं और अपने दोस्तों को भेजना और दिखाना चाहते हैं तो इन तस्वीरों का सहारा ले सकते हैं.





