धर्म संवाद / डेस्क : वीर हनुमान जी को श्री राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है। बजरंगबली की पूजा करने से संकट मोचन आपके सारे संकट हर लेंगे। उनकी विधिवत पूजा करने के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही ये भजन भी गा सकते हैं।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार !
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार !
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता !
सियाराम के काज सवारे,
मेरा करो उद्धार !!
यह भी पढ़े : जाने कैसे हुई थी हनुमान जी की शादी
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार !
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी !
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार !!
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार !
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा !
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार !!
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार !
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार !
!! पवनसुत विनती बारम्बार !!