धर्म संवाद / डेस्क : वैसे तो भारत देश में भगवान शिव के कई चमत्कारी मंदिर है,लेकिन क्या आप जानते हैं एक चमत्कारी शिव मंदिर बांग्लादेश में भी है। यह मंदिर अग्निकुंड महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की खासियत ये है कि यहाँ हर समय एक ज्वाला जलती रहती है। यह मंदिर इतना वैज्ञानिक भी आज तक इनका रहस्य सुलझा नहीं पाए हैं।
यह भी पढ़े : इन मंदिरों में गैर हिंदुओं को नहीं मिलती Entry, सिर्फ हिंदू ही कर सकते हैं दर्शन
यह महादेव मंदिर बाग्लादेश के चिट्टागांव में स्थित है। कहा जाता है कि मंदिर में मौजूद अग्निकुंड में आग की ज्वाला सालों से जलती चली आ रही है। आज तक इसे कोई बुझा नहीं सका है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक कोई भी इस आग के स्रोत की खोज नहीं कर पाया है।
दूर-दूर से लोग इस मंदिर में धधकती ज्वाला को देखने और शिव मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। इस ज्वाला के कारण ही इस मंदिर का नाम अग्निकुंड महादेव रखा गया है। इस दिव्य ज्वाला में कोई ईंधन नहीं पड़ता है, फिर भी ज्वाला का अखंड रूप से जलना चमत्कार ही है। वैज्ञानिक भी आज तक इसके रहस्य के बारे में जान नहीं पाए हैं।