धर्म संवाद / डेस्क : हमारी संस्कृति और परंपराओं में कई चीजों को शुभ और अशुभ माना जाता है. इन्हीं में से एक धारणा रास्ते में सिक्का मिलने को लेकर भी है. क्या यह सौभाग्य का संकेत है या किसी अनहोनी की चेतावनी? ज्योतिष की नजर से देखें तो राह में धन मिलना आपके जीवन में होने वाली घटनाओं का संकेत हो सकता है.चलिए जानते हैं कि राह में सिक्के या नोट का मिलना शुभ संकेत है या अशुभ और उनका क्या मतलब निकलता है.
यह भी पढ़े : Bedroom में मंदिर रखना चाहिए या नहीं, जाने क्या कहते हैं शास्त्र
आपको बता दे सड़क पर गिरे हुए पैसे खासतौर पर सिक्के का मिलना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र मानता है कि सड़क पर सिक्का गिरा मिलने का मतलब है कि आपको आपके पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त है. अगर आप किसी आवश्यक काम से कहीं जा रहे हैं और उस वक्त आपको रास्ते में सिक्का या नोट गिरा हुआ मिले तो ये इस बात का संकेत है कि आपको अपने काम में सफलता अवश्य मिलेगी .
अगर आप काम से वापस घर लौट रहे हैं तब आपको रास्ते में पैसे गिरे मिलें तो यह संकेत हैं कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ होने वाला है. शास्त्रों के अनुसार अगर आपके एक रुपए का सिक्का गिरा हुआ मिलता है तो इसका मतलब होता है कि किसी नए काम की शुरुआत होने जा रही है. सिक्के धातु के बने होते हैं इसलिए माना जाता है कि इससे व्यक्ति पर देवीय शक्ति का आशीर्वाद है.

वहीं अगर आपको सड़क पर 10 रुपए का नोट गिरा मिल जाए तो इसका मतलब है कि आप अपने लिए हुए फैसले पर पूरा भरोसा कर सकते हैं. आपका लिया हुआ फैसला सही होगा. अगर आपको सुबह घर से निकलने के बाद धन पड़ा मिलता है तो आपका सौभाग्य उदय होने वाला है. वहीं कुछ लोगों को सिक्का या नोट नहीं बल्कि रुपयों से भरा बटुआ भी मिल जाता है. ऐसे लोगों को संकेत मिलता है कि उन्हें ढेर सारी पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं.
माना जाता है अगर आपको सिक्का मिलता है तो उसे संभाल कर रखना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि यह आपकी तरक्की में मदद करता है. कुछ लोग सिक्कों को मंदिर में दान करने या गरीबों में बांटने की सलाह देते हैं. वास्तु के अनुसार, रास्ते में मिले सिक्कों को खर्च नहीं करना चाहिए.