Do you want to subscribe our notifications ?

साईं बाबा की कृपा पाने के लिए करे ये साईं आरती

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क :  साईं बाबा का हमेशा एक ही मूल मंत्र रहा है- सबका मालिक एक। साईं बाबा की महिमा अपार है। साईं बाबा की पूजा विधि विधान से करने पर बाबा की विशेष कृपा बनी रहती हैं। शास्त्रों के अनुसार, पूजा आरती गायन के बाद ही सफल मानी जाती है। आरती करने से आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

शिरडी साईं बाबा की आरती

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय…॥

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

यह भी पढ़े : जानिए प्राचीन भारत के 10 सबसे महान गुरुओं के बारे में

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

Admin

Exit mobile version