अमेरिका में भी मनेगा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क : भारत के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन अगले महीने 22 जनवरी को होना है। मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर भारत ही नहीं, अमेरिका में भी तैयारियां चल रही हैं। जी हा अमेरिका में रहने वाले हिंदु समुदाय के लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़े : शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कराने वाले गागाभट्ट के वंशज कराएंगे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

हिंदू अमेरिकी समुदाय ने राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए अपने-अपने घरों में पांच दीये जलाने की योजना बनाई है।इतना ही नहीं, समुदाय इस शुभ अवसर पर विभिन्न शहरों में कार रैलियां आयोजित करने, भव्य उद्घाटन समारोह की लाइव स्क्रीनिंग, सामुदायिक सभा के आयोजन और वॉच पार्टियां जैसे कई कार्यक्रमों की योजना बना रहा है।

शिकागो में एक हिंद समुदाय के नेता ने बताया कि यह हम सभी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हमने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देख पाएंगे। 

Admin

Exit mobile version