Do you want to subscribe our notifications ?

सांवलिया सेठ के खजाने में मिला 17 करोड़ का चढ़ावा, उड़ गए हर किसी के होश

By Admin

Published on:

सोशल संवाद / डेस्क : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध भगवान श्री सांवलिया सेठ का मंदिर है. मंदिर के भंडारे को महीने में एक बार खोला जाता है जिसमे करोड़ों रुपये निकलते है. मगर इस बार दीपावली होने के कारण भण्डार राशि को 2 महीने बाद निकाला गया है. इसलिए इस बार इतनी धनराशी और सोना गहना मिला कि सभी के होश उड़ गए.

इस बार मंदिर के दान राशि को गिनने में चार दिन लग गए और छार चरण की गिनती के बाद 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए निकले हैं. वहीं 659 ग्राम सोना और 57 किलो से अधिक चांदी भी चढ़ावें में निकली हैं. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में 3 करोड़ 22 लाख रुपए भी मिले. आपको बता दे इससे पहले श्री सांवलिया सेठ का खोला गया भंडार से करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए निकले थे.

यह भी पढ़े : अमेरिका में भी मनेगा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

पहले चरण की गिनती में 6 करोड़ 77 लाख 46 हजार, दूसरे चरण में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपए, तीसरे चरण में एक करोड़ 32 लाख 63 हजार रुपयों की गिनती हुई थी. चार चरणों में भंडार से 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए प्राप्त हुए हैं. भंडार से 552 ग्राम सोना और 16 किलो 670 ग्राम चांदी मिली. जबकि मंदिर के ऑफिस से 107 ग्राम सोना और 40 किलो 425 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी मिली. नोटों की गिनती के दौरान मंदिर मण्डल के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, मन्दिर मण्डल के सदस्यों समेत बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.

Admin

Exit mobile version