कार्तिक पूर्णिमा में बन रहा अद्भुत संयोग, जाने शुभ मुहूर्त

By Admin

Published on:

सोशल संवाद/डेस्क : इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर 2023 यानी आज है.  साथ ही इस दिन गुरु नानक जयंती भी है.  इस पूर्णिमा के दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है . कार्तिक पूर्णिमा पूजा-पाठ, नदी स्नान और दान-पुण्य के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती हैं और आरोग्य का वरदान मिलता है. 

कार्तिक पूर्णिमा शुभ योग

[short-code1]

कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होते हैं. इस बार की कार्तिक पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है. क्योंकि इस दिन शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और द्विपुष्कर योग का निर्माण होने जा रहा है, इसके साथ ही इस साल कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को है. सोमवार के दिन पड़ने वाली पूर्णिमा बेहद पुण्यदायी मानी जाती है, इस दिन शिव की पूजा से चंद्र दोष और लक्ष्मी की उपासना से धन की परेशानियां दूर हो जाती है. वहीं इस दिन सूर्य और मंगल वृश्चिक राशि में होंगे.

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

शिव योग- 27 नवंबर को रात 1 बजकर 37 मिनट से लेकर रात 11 बजकर 39 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- दोपहर 1 बजकर 35 मिनट से लेकर 28 नवंबर को सुबह 6 बजकर 54 मिनट तक

कार्तिक पूर्णिमा शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 26 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 27 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 45 मिनट पर होगा. उदयातिथि को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी, इस दिन सुबह से लेकर दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से पहले स्नान दान और पूजा करना शुभ रहेगा, इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा, पूर्णिमा व्रत, कार्तिक गंगा स्नान-दान करना बहुत शुभ होगा.

See also  छत्तीसगढ़ के बाबा 26 साल से एक ही जगह बिना कुछ खाए-पिए करते हैं तपस्या

Admin