धर्म संवाद/डेस्क : इस साल सावन मास की पूर्णिमा दो दिन 8 और 9 अगस्त को रहेगी। 8 अगस्त की दोपहर 1.35 बजे से सावन पूर्णिमा तिथि शुरू होगी, जो कि अगले दिन यानी 9 अगस्त की दोपहर 1.20 बजे तक रहेगी। 9 अगस्त को सूर्योदय पूर्णिमा तिथि में ही होगा, इस वजह से इस दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसी दिन नदी स्नान और पूर्णिमा से जुड़े अन्य शुभ काम किए जा सकेंगे। 8 अगस्त को सिर्फ व्रत की पूर्णिमा रहेगी।
यह भी पढ़े : शिव, शंकर और शिवलिंग – तीनों के रहस्य का द्वार है माँ नर्मदा
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। 9 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन पर्व मनाया जा सकेगा।
सावन पूर्णिमा, शनिवार और श्रवण नक्षत्र का योग
इस बार रक्षाबंधन पर शनिवार को मनेगा, इसी दिन श्रवण नक्षत्र भी रहेगा। श्रवण नक्षत्र के अधिपति भगवान विष्णु हैं और शनिवार के स्वामी शनि देव हैं। चंद्रमा इस दिन मकर राशि में रहेगा, इसके स्वामी भी शनि हैं। इस प्रकार शिव जी, विष्णु जी के साथ ही शनिदेव की पूजा का शुभ योग बन रहा है। सावन महीने की अंतिम तिथि यानी पूर्णिमा पर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।






