माता सीता का हरण रावण ने उस दौरान किया जब वे 14 वर्ष का वनवास भोग रही थीं।
उनके 14 वर्ष के वनवास में जब एक वर्ष बचा था तब रावण उनका अपहरण कर उन्हे ले गया था।
वाल्मीकि जी के रामायण में लिखित है कि माता सीता रावण की कैद में करीब 435 दिन रहीं थीं.
रावण ने पहले माता सीता को मंदोदरी के महल में रखा था।
उसके बाद माता सीता अशोक वाटिका में रही ।
Learn more